Headlines

पंजाब में दूसरे स्टेशन पर पहुंच गई मालगाड़ी:तेल के 50 टैंकर वाली ट्रेन जालंधर रुकने की जगह जम्मू की तरफ निकली; मुकेरियां में रोकी

मुकेरियां के पास रोकी गई मालगाड़ी को वापस भेजने की तैयारियां करते रेलवे अधिकारी।

पंजाब में एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शनिवार को जालंधर के सुच्ची पिंड स्थित इंडियन ऑयल स्टेशन पर आने वाली मालगाड़ी वहां रुकने के बजाए सीधी पठानकोट-जम्मू वाले रूट पर निकल गई। जब उक्त रूट पर बिना किसी जानकारी के मालगाड़ी देखी गई तो अधिकारियों को हाथ पैर फूल गए।

उक्त मालगाड़ी को होशियारपुर के मुकेरियां रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया और वहां से उक्त पेट्रोल के टैंकरों को दोबारा जालंधर के लिए रवाना किया गया। पूरी मालगाड़ी में पेट्रोल के टैंकर लगे हुए थे। अगर समय रहते उक्त रूट को कंट्रोल न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लुधियाना में बदला था मालगाड़ी का ड्राइवर
उक्त मालगाड़ी गांधीधाम से 50 तेल के टैंकर लेकर निकली थी। जिसने आज जालंधर के सुच्ची पिंड रेलवे हाल्ट से इंडियन ऑयल के अंदर जाना था। इस बीच लुधियाना में उक्त मालगाड़ी का ड्राइवर सुबह बदल गया था। जिसे ट्रेन का अलग मीमो दिया गया।

जिसके बाद लुधियाना से जब मालगाड़ी निकली तो ड्राइवर को स्टेशन कोड लिस्ट भी दी गई थी। लेकिन उसे पता ही नहीं चला कि जालंधर सुच्ची पिंड इंडियन ऑयल पर मालगाड़ी को रोका जाना है। जिसके चलते वह मालगाड़ी लेकर पठानकोट-जम्मू रोट पर चला गया। ड्राइवर को इसके बारे में मुकेरियां जाकर पता लगा।

&पिछले दिनों कठुआ से बिना ड्राइवर एक मालगाड़ी चल कर पंजाब पहुंच गई थी। इसे लेकर रेलवे ने करीब 6 कर्मचारियों को सस्पेंड किया था।

हवाई-जहाज का तेल लेकर आए थे टैंकर
सूत्रों से पता चला है कि उक्त ट्रेन के 47 टैंकरों में हवाई जहाज का तेल था। वहीं, तीन टैंकर डीजल के थे। ये ट्रेन सुच्ची पिंड हाल्ट पर करीब पांच घंटे देरी से पहुंची थी। यही नहीं सुच्ची पिंड पार होने के बाद उक्त मालगाड़ी काफी देर तक अलावलपुर में भी खड़ी रही। अगर समय रहते टांडा के एसएस द्वारा उक्त ट्रेन के ड्राइवर को जानकारी न दी जाती तो वह पठानकोट पार कर जाती।

पहले भी बिना ड्राइवर कठुआ से होशियारपुर पहुंच गई थी मालगाड़ी
इससे पहले 25 फरवरी को एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर पंजाब में दौड़ती नजर आई थी। जिसे होशियारपुर में किसी तरह रोका गया था। उक्त गाड़ी कठुआ से बिना ड्राइवर चलकर पंजाब पहुंच गई थी। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल के डीआरएम ने करीब 6 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024