हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश कर दिया। आज बजट टेबल करने के बाद अब इस पर 5 दिन चर्चा चलेगी जिसका मुख्यमंत्री 29 फरवरी को जवाब देंगे। उसी दिन बजट पारित कराया जाएगा। सीएम ने अगले वित्तवर्ष के लिए कुल 58 हजार 444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने पिछले साल कुल 53 हजार 413 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। आज बजट पेश करने से पहले, शुक्रवार को ही सीएम ने विधानसभा में 10307.59 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित कराया था।
पिछले साल के बजट और अनुपूरक बजट को मिलाकर देखें तो राज्य के बजट का आकार लगभग 65 हजार करोड़ रुपए का हो चुका है जबकि प्रदेश पर कुल कर्ज बढ़कर लगभग 83 हजार करोड़ रुपए हो गया है। इस लिहाज से प्रदेश पर बजट से लगभग 22% ज्यादा कर्ज है। इस हिसाब से प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति सहित जन्म लेने वाले हर बच्चे को भी एक-एक लाख से ज्यादा का कर्ज विरासत में मिल रहा है