Headlines

उत्तराखंड DGP बोले-हल्द्वानी हिंसा सांप्रदायिक नहीं थी:निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे; गुरुवार को हुई हिंसा में 6 की जान गई थी

उत्तराखंड पुलिस के DGP ने कहा है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में जो हिंसा हुई थी, वह सांप्रदायिक नहीं थी। लोगों को इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस मामले में तीन FIR दर्ज की गई हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा। पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में की जा रही है। हम सभी जरूरी साइंटिफिक एविडेंस इकट्‌ठा कर रहे हैं। जिन आरोपियों का नाम हमारी जांच में सामने आएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था, जिसके तहत एक अवैध इमारत को गिरा दिया गया था। इसके बाद हजारों लोगों की भीड़ ने पत्थरों, पेट्रोल बम और अवैध हथियारों से पुलिस और निगम की टीम पर हमला कर दिया था। घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024