बजट सेशन के तीसरे दिन (2 फरवरी) शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से पूरे सदन ठहाकों से गूंज उठा। दरअसल, खड़गे महिला प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर बोल रहे थे। इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि बहुमत आपका है। पहले 330-334 थे, अब तो 400 पार हो रहा है।”
इस गलती पर सदन में मौजूद राज्यसभा में मौजूद पक्ष और विपक्ष के सांसदों की हंसी छूट गई। खुद PM नरेंद्र मोदी भी खड़गे की इस बात पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए।
ठहाकों के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान को सुधारने की कोशिश की। लेकिन केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल खड़े हुए और बोले- “आखिरकार आज खड़गे जी ने सच कहा है और सच के अलावा कुछ नहीं कहा है।