Headlines

खड़गे बोले- RSS-भाजपा जहर की तरह, इनसे दूर रहें:कहा- 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी जीते, तो फिर कभी चुनाव नहीं होंगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भुवनेश्वर में कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और भाजपा जहर की तरह हैं। इनसे हमेशा दूर रहें। खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। खड़गे ने कहा- 2024 लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का आखिरी मौका होगा। अगर इस चुनाव में भाजपा जीती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होने देंगे। वे एक तानाशाह की तरह इस पर रोक लगाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के रविवार को कांग्रेस छोड़कर राजग में लौटने पर खड़गे ने दावा किया कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महागठबंधन छोड़ने वाला एक व्यक्ति हमें कमजोर नहीं करेगा। हम भाजपा को हराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024