Headlines

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सुनवाई 27 तक टली:गैंगस्टर लॉरेंस, जग्गू, चरणजीत व जगतार ने बताया निर्दोष; सरकार को देना होगा जवाब

मानसा कोर्ट पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आज शुक्रवार को मानसा कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई हत्या के चार मुख्य आरोपियों लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, चरणजीत सिंह चेतन व जगतार सिंह की तरफ लगाई एप्लिकेशन पर हुई। एप्लीकेशन में आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया है। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मानसा कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 27 मार्च तक सुनवाई टाल दी है और सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई ड्रग्स मामले में गुजरात की जेल में बंद है। हालांकि पिछली तारीख पर न्यायाधीश के छुट्‌टी पर होने के कारण सुनवाई आज तक के लिए टाल दी गई थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों के माने तो केस काफी मजबूत है। पुलिस की तरफ से तथ्यों सहित पक्ष को रखा जाएगा।

लॉरेश बिश्नोई (फाइल फोटो)

जानें क्या था मामला

29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी थी। तब मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था। लॉरेंस ने अपने विवादित इंटरव्यू में भी मूसेवाला के कत्ल का जिक्र किया था।

इसके बावजूद लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, चरणजीत सिंह चेतन व जगतार सिंह की तरफ से एप्लीकेशन कोर्ट में दाखिल की गई, जिसमें इन्होंने मूसेवाला की हत्या में उनका हाथ ना होने की बात कही। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला।

इंसाफ के लिए लड़ रहे माता-पिता

हत्या के बाद से माता-पिता बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024