Headlines

सम्राट बोले-लालू ने किडनी के बदले रोहिणी को टिकट दिया:आरजेडी सुप्रीमो नेअपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा; रोहिणी ने लिखा-जवाब जतना के बीच दूंगी

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही अब सियासी बयानबाजी तेजी है गई है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि टिकट बेचने में लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले अपनी बेटी की किडनी ली और उसके बाद लोकसभा चुनाव का टिकट दे

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा हो उसका नाम है लालू प्रसाद यादव। लालू यादव टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं।

सम्राट के बयान पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी। सही-गलत का फैसला जनता करेगी।

राजद नेता ने पूछा-मंत्री बनने से पहले कौन-सा अंग डोनेट किया

इधर, सम्राट के बयान पर राजद ने पलटवार किया है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने कहा कि सम्राट चौधरी के पास कोई लोक-लाज नहीं है। वे इतना नीचे गिर गए हैं कि माता-पिता की सेवा करने वाले और जान बचाने वाली संतान पर भी टिप्पणी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी और उनके पिता को कैसे टिकट मिला था और वह मंत्री कैसे बने थे.. जरा यह भी अब वह बता दें। उन्होंने अपना अंग किन्हें डोनेट किया था। जिनके अंदर पारिवारिक और सामाजिक मूल्य का घनघोर अभाव होता है, वही इस तरह की टिप्पणी करते हैं।

रोहिणी और मीसा लड़ सकती हैं चुनाव

लालू यादव की दो बेटियां लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी को पिछले एक महीने से छपरा, काराकाट, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा और पाटलिपुत्र जैसी सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर आया है। खुद लालू यादव बेटी को चुनाव लड़ाने के मूड में हैं।

इसकी जानकारी रोहिणी आचार्य को भी दे दी गई है। हालांकि, लालू यादव ने रोहिणी के लिए सीट अभी फाइनल नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि रोहिणी छपरा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। छपरा लालू यादव की कर्म भूमि है और रोहिणी भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वहीं से करना चाहती हैं। वहीं लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं।

ये खबरें भी पढ़ें..

रीतलाल यादव बोले- मीसा भारती तय करें कि पाटलीपुत्र से कौन लड़ेगा चुनाव

रीतलाल ने आगे कहा कि भाई सांसद बने या बहन बने कोई अंतर नहीं है।

पाटलिपुत्र सीट पर सबसे बड़ी दावेदारी महागठबंधन में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती की है। वे दो बार यहां से बीजेपी के रामकृपाल यादव से चुनाव हार चुकी हैं। दो बार लालू प्रसाद ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा है। इस सीट पर आरजेडी के दानापुर विधायक रीतलाल यादव और मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की भी दावेदारी रही। माले की दावेदारी भी इस पर रही।

इस सब के बीच दानापुर विधायक रीत लाल यादव ने कहा है कि पाटलिपुत्र की सीट भाई-बहन के बीच फंसी हुई है। बहन चाह रही है कि भाई फैसला ले और भाई चाह रहा है बहन फैसला ले। बहन का फैसला मेरा फैसला होगा। इसके बाद तीसरा कोई नहीं होगा इसमें। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024