महाराष्ट्र के ठाणे में 33 साल की एक महिला टीचर के खिलाफ 11 साल की नाबालिग मेड पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कपूरबावड़ी इलाके की रहने वाली आरोपी टीचर मेड को पाइप से पीटती थी। उसे कई दिनों तक भूखा रखती थी।
पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। महिला टीचर उसे अपने बच्चे की देखभाल करने के लिए लेकर आई थी। बच्चे की देखभाल न करने का आरोप लगाकर महिला टीचर दिसंबर 2023 से उसे टॉर्चर करने लगी।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी टीचर उसे कमरे में बंद कर देती थी और कई दिनों तक खाना नहीं देती थी। पीड़ित बच्ची को घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आरोपी महिला रह थी, उसके पड़ोस के फ्लैट में काम करने वाली महिलाओं ने बच्ची को बचाया। पुलिस ने अब तक आरोपी टीचर को गिरफ्तार नहीं किया है।