इंडिगो फ्लाइट में हाल ही में यात्रा कर चुके एक यात्री ने दावा किया उसे फ्लाइट में दिए गए सैंडविच के अंदर एक स्क्रू था। पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर सोमवार (13 फरवरी) को तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि इसे लेकर एयरलाइंस ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है।
दरअसल, रेडिट पर पैसेंजर ने लिखा कि 1 फरवरी को वह इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु से चेन्नई जा रहा था। इस दौरान उसे खाने के लिए फ्लाइट में कॉर्न सैंडविच दिया गया। फ्लाइट लैंड होने के बाद उसने जब सैंडविच का पैकेट खोला तो वह दंग रह गया। उसने सैंडविच में स्क्रू मिलने को लेकर एयरलाइंस से माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
एयरलाइन्स ने पैसेंजर को बताया कि उसने पैकेट फ्लाइट लैंड होने के बाद खोला, इसलिए अब वे इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। अगर पैसेंजर ने फ्लाइट में ही सैंडविच के बारे में शिकायत की होती तो इंडिगो एक्शन ले सकता था।