Headlines

मनीष सिसोदिया को 3 दिन की जमानत मिली:भतीजी की शादी में लखनऊ जाएंगे; फरवरी 2023 से जेल में हैं पूर्व डिप्टी CM

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (12 फरवरी) को मनीष सिसोदिया को तीन दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। उन्होंने लखनऊ में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 12 से 16 फरवरी तक की अंतरिम जमानत की मांग की थी। लेकिन जज एमके नागपाल ने उन्हें 13 से 15 फरवरी तक की ही जमानत दी है।

दरअसल, सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति में घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इसे लेकर उन्हें 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जब कोर्ट में सिसोदिया की याचिका पर बहस हुई, तो ईडी और CBI ने उनकी जमानत का विरोध किया था।

सोमवार सुबह सुनवाई के लिए मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

CBI- सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं सिसोदिया
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में CBI के वकील ने सिसोदिया की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा- सिसोदिया शक्तिशाली पद पर रहे हैं। वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। सिसोदिया के 5 दिन की जमानत मांगने पर उन्होंने कहा कि केवल दूल्हा-दुल्हन ही अपनी शादी के लिए इतने दिनों की जमानत मांग सकते हैं। अगर किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होना है तो एक दिन का समय दिया जा सकता है।

इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा कि क्या उन्हें शादी में जाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी से कोई परेशानी होगी? इसपर सिसोदिया के वकील ने कहा- उनके साथ पुलिस भेजकर उनके परिवार को नहीं करना चाहिए। इससे शादी का माहौल खराब होगा। जमानत के लिए अगर तीन दिन ही मिलें तो भी काफी होंगे, लेकिन पुलिस अधिकारी न भेजे जाए।

सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की भी मिली थी इजाजत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 फरवरी को सिसोदिया को कस्टडी पैरोल में सप्ताह में एक बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा था कि इस दौरान डॉक्टर भी उनसे मिल सकेंगे। दरअसल, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें कई बार बॉडी पार्ट्स सुन्न पड़ जाते हैं या आपस में कोऑर्डिनेट नहीं कर पाते। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है।

जून 2023 में भी मिली थी जमानत
जून 2023 में सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए जमानत मिली थी। लेकिन तब वे उनसे नहीं मिल सके थे। सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की परमिशन नहीं दी थी। इस वजह से जमानत मिलने के बावजूद सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके और 7 घंटे बाद वापस तिहाड़ जेल पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024