Headlines

JNU में ABVP-लेफ्ट विंग स्टूडेंट्स के बीच झड़प:दावा- धारदार हथियार से हमला किया गया, स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट पर पानी फेंका गया

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में शुक्रवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग के स्टूडेंट्स के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों ने अपने कई समर्थकों के घायल होने का दावा किया है।

दरअसल, JNU में इस साल स्टूडेंट यूनियन के चुनाव होने वाले हैं। सभी छात्र समूह शुक्रवार रात को साबरमती ढाबा में चल रही यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (UGBM) में आए थे। इसमें चुनाव आयोग के सदस्यों का चुनाव करने पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान झड़प हुई।

लेफ्ट समर्थित डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) ने आरोप लगाया कि ABVP ने प्रशासन के साथ मिलकर डायस पर कब्जा कर लिया। वे परिषद के सदस्यों और वक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने दावा किया कि हंगामे के दौरान ABVP के छात्रों ने JNU स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष आइशी घोष पर हमला किया और उन पर पानी फेंका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Budget 2024