एक मुड़ा कागज लहराकर राजीव गांधी की कुर्सी छीनी:लालू के जरिए आडवाणी की रथयात्रा रुकवाई; PM वीपी सिंह के किस्से
मैं भारत का पीएम 16 मई 1987 की दोपहर। दिल्ली के बोट क्लब ग्राउंड में कांग्रेस की एक बड़ी रैली थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी इसमें भाषण देने वाले थे। रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके और राजीव पर हमलावर वीपी सिंह ने तय किया कि उन्हें भी इस रैली में शामिल होना चाहिए।…