प्रगति मैदान टनल बनाने वाली कंपनी को PWD का नोटिस:दरारों की मरम्मत शुरू करने को कहा; 500 करोड़ रुपए भी वापस मांगे
दिल्ली सरकार के पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) ने लार्सन एंड टूब्रो (L&T) कंपनी को नोटिस भेजकर प्रगति मैदान टनल की मरम्मत का काम शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कंपनी पर 500 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके जवाब में L&T कंपनी ने कहा है कि उन्होंने PWD पर 500…