पाकिस्तान पर बरसे बमों पर हमारे फौजियों के पैगाम थे:ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी बोले- हमने बम पर लिखा था… अकरम के लिए सचिन का सिक्सर
बेंजो, मेरे साथ चलो। यही हुक्म कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर अवतार सिंह ने उस वक्त मुझे दिया था। श्रीनगर आने से पहले मैं पंजाब में आदमपुर बेस पर था। वहां एक दिन मुझे एटीसी ने बताया कि उड़ान की परमिशन नहीं है, तभी मुझे लगा कि माजरा कुछ और है। सीओ ने भी संक्षिप्त सी…