कभी सब्जी बेचते थे…अब राज्यसभा जाएंगे:अमरपाल मौर्य, जिन्होंने प्रतापगढ़ में अपना दल के सिंबल पर चुनाव लड़ने से किया था मना
राज्यसभा के लिए BJP के उम्मीदवार बनकर अचानक अमरपाल मौर्य चर्चा में हैं। 20 साल से वह BJP के लिए अहम जिम्मेदारियों में रहे हैं। जब अमरपाल से दैनिक भास्कर ने खास बातचीत की। सामने आया कि शुरुआती जिंदगी में उन्होंने सब्जी तक बेची है। वह प्रतापगढ़ के राजापुर बिन्धन गांव से ताल्लुक रखते हैं।…