ज्वैलरी कारोबारी और उसकी बेटी की हत्या:गला रेतकर मारा, घर में लगे 15 CCTV बंद; बेटा-बहू को भनक तक नहीं लगी
अमरोहा में ज्वैलरी कारोबारी और उनकी 27 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों का खून से लथपथ शव कमरे में फर्श पर मिला है। शनिवार सुबह वारदात का पता चला है। घर के दूसरे हिस्से में कारोबारी के बेटे-बहू थे। उनको वारदात की भनक तक नहीं लगी। कारोबारी का पूरा…