सोनिया गांधी की इटली में भी फैमिली प्रॉपर्टी:पांच साल में 72 लाख की संपत्ति बढ़ी, 12 बीघा जमीन घटी; उनके पास कार नहीं
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इटली में भी संपत्ति है। उनका वहां पैतृक संपत्ति में हिस्सा है। राज्यसभा चुनावों के लिए भरे गए नामांकन में दिए गए एफिडेविट में सोनिया ने इटली में पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा होने का जिक्र किया है। सोनिया गांधी का पैतृक घर इटली के लुसियाना में है।…