फ्लोर टेस्ट तक क्यों स्विच ऑफ थे फोन:जदयू-भाजपा विधायकों को आखिर क्या चुभन थी, जो CM और सरकार की फजीहत करा दी
तारीख थी 12 फरवरी। सुबह के करीब 10 बजे तेजस्वी यादव अपने आवास से विधानसभा के लिए निकलते हैं। इसके ठीक 2 मिनट बाद CM नीतीश कुमार का काफिला भी उसी राह पर चल पड़ा। ये दिन था सरकार के फ्लोर टेस्ट का, जिसमें खेला होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। ऐसा इसलिए कि…