महाकाल के आंगन से देशभर में होली की शुरुआत:भस्म आरती में खेली फूलों की होली; संध्या आरती के बाद होगा होलिका दहन
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के आंगन से देशभर में होली की शुरुआत हो चुकी है। भस्म आरती में महाकाल के साथ फूलों की होली खेली गई। आज महाकाल का भांग, सूखे मेवों, चंदन, आभूषण और फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। पंडे – पुजारियों ने गर्भगृह में मौजूद श्रद्धालुओं पर भी पुष्प वर्षा की। आज…