सीमा पर 12 नए सर्विलांस विमान तैनात होंगे:6 प्लेन 300º तक कवर करेंगे; पाकिस्तान के पास 11, चीन के पास 30 निगरानी एयरक्राफ्ट
चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई निगरानी बढ़ाने के लिए 12 नए सर्विलांस विमान तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। ये एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट होंगे। इससे चीन और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन में वायुसेना के फाइटर जेट को मदद मिलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, DRDO और…