सुखबीर-हरसिमरत से कोई एक ही लड़ेगा लोकसभा चुनाव:अकाली दल बनाएगा एक परिवार-एक टिकट की पॉलिसी, कोर कमेटी की मीटिंग में होगा फैसला
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) इस बार लोकसभा चुनाव में ‘एक परिवार-एक टिकट’ की पॉलिसी लागू करेगा। यानि लोकसभा चुनाव में बादल परिवार से भी कोई एक ही मेंबर चुनावी मैदान में उतरेगा। 2019 में बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल और फिरोजपुर से सुखबीर बादल ने चुनाव लड़ा था और दोनों विजयी रहे थे।…