ISIS में शामिल होने निकला IIT स्टूडेंट हिरासत में:कमरे से मिला आतंकी संगठन के जैसा काला झंडा, इस्लामिक स्क्रिप्ट भी बरामद
गुवाहाटी IIT के एक छात्र को 23 मार्च को असम के हाजो में पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोप है कि छात्र आतंकी संगठन ISIS का समर्थक है। वो बायोटेक्नोलॉजी का चौथे वर्ष का छात्र है। छात्र के कमरे से आतंकी संगठन के मिलता हुआ काला झंडा मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही…