स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने नीरज चोपड़ा:जंगफ्राउजोक में मशहूर आइस पैलेस में लगाई पट्टिका; चैंपियन बोले- सपने में भी नहीं सोचा था
भारत के ओलिंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विटजरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर आइस पैलेस में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया। इस जगह की खास बात यह है कि यहां कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं लगी हुई हैं। इसी के साथ ही नीरज को स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर भी बनाया…