हरदा धमाका:रहवासी इलाक़ों में चलती अवैध फैक्ट्रियों के लिए ज़िम्मेदार कौन?
हरदा। मध्यप्रदेश का कृषि प्रधान ज़िला। उर्वरा भूमि, स्याह काली मिट्टी और खेती के लिए अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र। यहाँ पटाखों की अवैध फैक्ट्रियों का क्या काम? किसके संरक्षण में चलती जा रही हैं ये मौत की फैक्ट्रियां? कांग्रेस कह रही है कि जिस फ़ैक्ट्री में आग लगने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई…